अतिथि शिक्षकों के लंबित वेतन का हल निकाला

बीएन मंडल विवि में सोमवार को अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने लंबित वेतन भुगतान के संबंध में कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद से मुलाकात की। मौके पर कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि विगत 19 जून को उच शिक्षा विभाग पटना में इस मामले का हल निकाल लिया गया है। विभाग ने विवि को बताया की डिमांड भेजने में कुछ त्रुटियां विवि स्तर पर रह गई थी। इसमें सुधार कर पुन संचिका विभाग को भेज दी गई है। अब अनुमान लगाया जा सकता है कि सात दिनों में विभाग से अतिथि शिक्षकों का लंबित वेतन विभाग से जारी होने विवि द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त करते हुए कुलसचिव को साधुवाद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:34 PM (IST)
अतिथि शिक्षकों के लंबित वेतन का हल निकाला
अतिथि शिक्षकों के लंबित वेतन का हल निकाला

सिंहेश्वर (मधेपुरा)। बीएन मंडल विवि में सोमवार को अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने लंबित वेतन भुगतान के संबंध में कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद से मुलाकात की। मौके पर कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि विगत 19 जून को उच्च शिक्षा विभाग पटना में इस मामले का हल निकाल लिया गया है। विभाग ने विवि को बताया की डिमांड भेजने में कुछ त्रुटियां विवि स्तर पर रह गई थी। इसमें सुधार कर पुन: संचिका विभाग को भेज दी गई है। अब अनुमान लगाया जा सकता है कि सात दिनों में विभाग से अतिथि शिक्षकों का लंबित वेतन विभाग से जारी होने विवि द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त करते हुए कुलसचिव को साधुवाद दिया। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने पूर्व के आमरण अनशन कार्यक्रम को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के डॉ. राजीव जोशी, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. अर्जुन कुमार, डॉ. अमित प्रकाश भारती, डॉ. राजेश्वर राय, डॉ. राघवेन्द्र कुमार आदि सहित दर्जनों अतिथि सहायक प्राध्यापक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी