पप्पू यादव के साथ अन्याय कर रही सरकार : गोपी

मधेपुरा। जन अधिकार युवा परिषद व छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:18 AM (IST)
पप्पू यादव के साथ अन्याय कर रही सरकार : गोपी
पप्पू यादव के साथ अन्याय कर रही सरकार : गोपी

मधेपुरा। जन अधिकार युवा परिषद व छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व संसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग के लिए पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को पार्टी कार्यालय में भूख हड़ताल की।

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र परिषद के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निदा की। साथ ही कहा कि पप्पू यादव को जनसेवा करने से रोककर व जेल भेजकर बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीबों के साथ अन्याय किया है। युवा परिषद के जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण और महासचिव भानु प्रताप ने कहा कि अविलंब पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो पार्टी के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे करने को बाध्य होंगे। छात्र जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू और अमन कुमार रितेश ने कहा कि पटना पुलिस को पप्पू यादव की गिरफ्तारी के आठ घंटे बाद भी गिरफ्तार करने का कोई ठोस वजह नहीं मिला तो सरकार के दवाब में 32 वर्ष पुराने केस को खोलकर उस केश में पप्पू यादव को आनन फानन में जेल भेजा गया। सरकार के कामकाज के खिलाफ आवाज उठाने वाले पप्पू यादव को जेल भेजना लोकतंत्र की हत्या करने के समान है। जाप युवा नेताओं ने कहा कि सरकार पप्पू यादव को सेवा, मदद और छपरा सांसद को एक्सपोज करने की सजा दे रही है। नेताओं ने दावे के साथ कहा कि सरकार साजिश के तहत शहाबुद्दीन की हत्या करवा अब पप्पू यादव को जान से मारने की साजिश में जुटी हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई तक कोरोना नियम का पालन करते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर नगर अध्यक्ष युवा रंजन, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, रामप्रवेश यादव, अविनाश सिंह, ललटू यादव, मु. सलाम, सामंत यादव सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी