किसानों के खिलाफ लाया गया है काला कानून : विधायक

मधेपुरा। दिल्ली में किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:28 PM (IST)
किसानों के खिलाफ लाया गया है काला कानून : विधायक
किसानों के खिलाफ लाया गया है काला कानून : विधायक

मधेपुरा। दिल्ली में किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सरकार द्वारा दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ वामदलों के राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा, माकपा, भाकपा माले के अलावा राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि अन्नदाता पर दमनात्मक कार्रवाई स्वीकार नहीं है। केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसान संगठनों से शीघ्र वार्ता करें। किसान विरोधी काला कानून वापस लें। अन्यथा संघर्ष तेज होगा।

उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को पूरी तरह कॉरपोरेट के हवाले करने का काला कानून लाया गया है। इसके विरूद्ध मधेपुरा सहित देशभर में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा दिल्ली में किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है थी और दूसरी ओ पीएम मोदी बनारस में संगीत का आनंद उठा रहे थे। गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह संवेदनहीन व किसान विरोधी है। मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, माकपा के राज्य कमेटी के सदस्य गणेश मानव, जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव रामचंद्र दास, वरीय नेता शंभू शरण भारतीय, भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, किसान सभा के सचिव रमन कुमार, राजद के जिला महासचिव नजीरउद्दीन उर्फ नूरी, वरीय नेता रामकृष्ण यादव, किसान नेता प्रकाश कुमार पिटू, सुरेश कुमार यादव, भारत भूषण, कमल दास, नित्यानंद यादव, वामपंथी नेता मु. जहांगीर, धीरेंद्र यादव, छात्र नेता ईशा असलम, मु. वसीम उद्दीन उर्फ नन्हे, निशांत यादव, राजदीप कुमार, प्रवीण यादव, नीतीश यदुवंशी, चंदन यादव, जापानी यादव, राजा कुमार, विकास यादव, विमल विद्रोही, सुशील यादव, किसान नेता कृत्य नारायण यादव सहित काफी संख्या में महागठबंधन के नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी