किसानों, शोषितों व पिछड़ों के हक के लिए उठाई जाएगी आवाज: दीपक

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि क्षेत्र में जनता के बीच अपनी बातों को रखने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:31 PM (IST)
किसानों, शोषितों व पिछड़ों के हक के लिए उठाई जाएगी आवाज: दीपक
किसानों, शोषितों व पिछड़ों के हक के लिए उठाई जाएगी आवाज: दीपक

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि क्षेत्र में जनता के बीच अपनी बातों को रखने लगे हैं। इसी के तहत पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में एनडीए सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। गरीबों के हित को ध्यान में रख कर पीएम ने बिहार की जनता को बीते दिनों कई उपहार दिए है। कोसी में फुलौत में बनने वाले पल का नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया है। जिससे कोसी से अंग की दूरी कम हो जाएगी। एनडीए सरकार बिहार खास कर कोसी की जनता को लेकर काफी संवेदनशील है। दीपक ने कहा कि मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना में निर्मित इंजन से देशभर में ट्रेनें चल रही हैं। विश्व पटल पर मधेपुरा का नाम आने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को जाता है। इस फैक्ट्री के खुलने से क्षेत्र के लोगों को भी अब रोजगार मिलने लगा है। जिले से गुजरने वाली एनएच व एसएच का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां की युवा पीढ़ी हर साल रोजगार की तलाश में पंजाब, दिल्ली की ओर रुख करते है। इस पलायन को रोकने के लिए आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने कदम नही उठाया। इस पर अंकुश लगे इसके लिए कार्यकारी कदम उठाने की जरूरत है। ताकि यहां के लोगो को अपने घरों में काम मिल सके। यहां की जनता इस बार कमल खिलाने का मन बना चुकी है। युवा चेहरा को लोगों की पहली पसन्द बन रही है। इस बार मधेपुरा में कमल खिलेगा। पार्टी ने भी मुझ पर जो विश्वास दिखाया। जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी