गरीबों के दुख दर्द में हमेशा साथ रहते हैं पप्पू यादव : गोपी

मधेपुरा । जिला मुख्यालय स्थित जन अधिकार पार्टी (लो.) कार्यालय परिसर में मंगलवार लगातार तीसरे दिन बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन वितरण किया गया। जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जाप युवा परिषद जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ विडियो यादव और जाप महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कला क्रांति के नेतृत्व में सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:40 PM (IST)
गरीबों के दुख दर्द में हमेशा साथ रहते हैं पप्पू यादव : गोपी
गरीबों के दुख दर्द में हमेशा साथ रहते हैं पप्पू यादव : गोपी

मधेपुरा । जिला मुख्यालय स्थित जन अधिकार पार्टी (लो.) कार्यालय परिसर में मंगलवार लगातार तीसरे दिन बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन वितरण किया गया। जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जाप युवा परिषद जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ विडियो यादव और जाप महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कला क्रांति के नेतृत्व में सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है।

इस दौरान जाप युवा परिषद के अध्यक्ष गोपी कृष्ण विडियो ने कहा कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जेल में बंद है, लेकिन इस परिस्थिति में भी वे गरीबों के मसीहा बने हुए हैं। लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की साजिश के तहत उन्हें जेल में बंद करवाया गया है। जल्द उनकी रिहाई नहीं हुई तो जाप उग्र आंदोलन को विवश होगी। वहीं मौके पर उपस्थित जाप युवा परिषद के जिला प्रवक्ता रविद्र यादव और सीताराम यादव ने कहा जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन पप्पू यादव आज जेल में बंद हैं। इस दौरान भी वे पीड़ित, गरीब, वंचितों के लिए काम कर रहे हैं। जाप युवा सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश यादव और नगर अध्यक्ष युवा रंजन ने कहा आज देश में अघोषित आपातकाल का स्थिति है। इस परिस्थिति में हम सबको मिलकर के समाज के लिए काम करना चाहिए ताकि गरीब, शोषित, पीड़ित भूखे न सोए। कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान व उपसचिव शैलेंद्र कुमार ने कहा बाढ़ हो या सुखाड़, कोरोना काल हो या चमकी बुखार में सरकार नदारद रहते हैं। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ना आज सांसद है न विधायक। इस परिस्थिति में भी गरीब, वंचित, पीड़ित लोगों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। मौके पर उपस्थित युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी, बुलबुल यादव, विवेक यादव, निगम राज, मु. सलाम, राजा हिदुस्तानी सहित जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी