मधेपुरा के विकास के लिए बनाई गई हैं कई योजनाएं : सांसद

शहर के प्रसिद्ध व्यवायी रामानंद साह के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोमवार को सांसद दिनेशचंद्र यादव उनके आवास पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:36 PM (IST)
मधेपुरा के विकास के लिए बनाई गई हैं कई योजनाएं : सांसद
मधेपुरा के विकास के लिए बनाई गई हैं कई योजनाएं : सांसद

मधेपुरा। शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी रामानंद साह के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोमवार को सांसद दिनेशचंद्र यादव उनके आवास पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने उनके बड़े पुत्र अनिल कुमार गुप्ता से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद ने कहा कि रामानंद साह एक कुशल व्यवसायी ही नहीं बल्कि अनुशासनप्रिय थे। हमेशा व्यवसाय में उच्च मानक को बनाकर दूसरों के लिए प्रेरणा का काम किए। अच्छे काम करने वाले को ही लोग पीछे में याद किया करते हैं। सामाजिक विकास के चर्चा पर उन्होंने कहा कि मधेपुरा शहर का तेजी से विकास के प्लान बनाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ 107 को भी जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिहेंश्वर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बैठक कर पश्चिम में नया बाय पास बनाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि प्रस्ताव पास होने के बाद शहर का विस्तार होने के साथ-साथ सिंहेश्वर का भी विकास होगा। मौके पर पटना जाने वाली बस के मालिकों ने भी एमपी से मिलकर नया बस स्टैंड पर होने वाली समस्या तथा तत्काल कुछ समय के लिए भी शाम में पुराना बस स्टैंड पर बस लगाने की मांग की। इस पर एमपी ने गंभीरता से विचार करते हुए डीएम से बात करने की बात कहीं। मौके पर जदयू के वरीय नेता बीबी प्रभाकर, मधेपुरा के पूर्व डीडीसी मुकेश कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी