उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए त्वरित निष्पादन टीम गठित

जागरण संवाददाता मधेपुरा गेहूं व मक्का की बुआई के लिए किसानों को उर्वरक समय से उपलब्ध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:54 PM (IST)
उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए त्वरित निष्पादन टीम गठित
उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए त्वरित निष्पादन टीम गठित

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: गेहूं व मक्का की बुआई के लिए किसानों को उर्वरक समय से उपलब्ध हो इसको लेकर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक उपविकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में डीडीसी ने कहा कि किसानों को उर्वरक उपलब्ध होने में कोई परेशानी न हो। इस दिशा में कृषि विभाग के अधिकारी सकारात्मक पहल करें। उन्होंने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले दुकानदारों को चिहित कर कृषि विभाग मामला दर्ज करते हुए संबंधित दुकानदार का लाइसेंस रद्द करे। डीडीसी ने कहा कि रबी फसल में गेहूं व मक्का किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में उर्वरक को लेकर किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो यह व्यवस्था कृषि विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। डीडीसी ने कहा कि प्रत्येक खाद दुकान पर मूल्य तालिका,उपलब्ध स्टाक का वितरण प्रतिदिन बोर्ड पर लगा होना चाहिए। किसानों की समस्याओं का होगा समाधान उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने को लेकर त्वरित निष्पादन टीम का गठन किया गया है। कृषि विभाग की ओर से गठित यह टीम किसानों की समस्या का समाधान करेगी। वहीं उर्वरक कालाबाजारी की शिकायत किसानों द्वारा किए जाने पर तत्काल जांच कर कार्रवाई करेगी। इसके लिए तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है। टीम में शामिल कृषि विभाग के अधिकारियों का नंबर भी जारी किया गया है। खाद दुकानदारों के द्वारा उर्वरक उपलब्ध कराने के नाम पर किसानों से अधिक रुपये की मांग करने पर किसान इसकी शिकायत विभाग की ओर से जारी किए गए नंबर पर कर सकते हैं। कृषि विभाग की ओर से तीन नंबर जारी किए गए हैं। विभाग की ओर से सहायक निदेशक कृषि अभियंत्राण मुरारी कुमार 7417529556, सोहन सिंह 9006801627, विकास कुमार 8877281434 के नंबर जारी किए गए हैं। जारी किए गए नंबर किसान उर्वरक उपलब्ध होने में हो रही परेशानी से इन अधिकारियों को अवगत कराएंगे।

उर्वरक के बैग पर अंकित मूल्य का किसान करें भुगतान

जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि कृषि विभाग से स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया गया है। किसानों से खाद दुकानदारों को

उर्वरक के बैग पर अंकित मूल्य से अधिक लेने पर सीधी कार्रवाई होगी। ऐसे दुकानदारों पर केस करते हुए लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी