अतिथि शिक्षकों को मिले सभी सुविधाओं का लाभ: शिक्षक संघ

मधेपुरा। बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की बैठक एसएनपीएम प्लस टू स्कूल में श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:34 PM (IST)
अतिथि शिक्षकों को मिले सभी सुविधाओं का लाभ: शिक्षक संघ
अतिथि शिक्षकों को मिले सभी सुविधाओं का लाभ: शिक्षक संघ

मधेपुरा। बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की बैठक एसएनपीएम प्लस टू स्कूल में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में की आयोजित की गई।

बैठक में अतिथि शिक्षकों की सेवा को स्थाई करने, नियत मासिक वेतन निर्धारित करने व स्थानांतरण की सुविधा, नियोजित शिक्षकों की भांती महिलाओं को समस्त सुविधाओं का लाभ, ईपीएफ का लाभ व प्रतिमाह वेतन भुगतान की सुविधा जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने सरकार से अतिथि शिक्षकों की समस्त समस्याओं के निदान के लिए त्वरित पहल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य के कई विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की स्थिति चिताजनक है, जबकि अतिथि शिक्षकों के कारण विद्यालयों के शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अतिथि शिक्षकों के कारण ही विगत वर्षों में मूल्यांकन जैसे कार्यों में सरकार को सहयोग प्रदान किया गया। सरकार के शैक्षणिक व सामाजिक कार्यक्रमों को सफल करने में अतिथि शिक्षकों की महती भूमिका रही है। जल जीवन हरियाली जैसे कार्यक्रमों में अतिथि शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार ने सरकार से मांग की की अतिथि शिक्षकों को पंचायत व नगर निकाय के शिक्षकों की भांति समस्त सुविधाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की की इसी सरकार ने शिक्षामित्रों को पंचायत शिक्षक का दर्जा देकर क्रांतिकारी कदम उठाया था। हालिया दिनों में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से हुई वार्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र ही निदान होगा। बैठक में वरीय उपाध्यक्ष ललन कुमार, सचिव प्रणय प्रशांत, कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार, मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार श्रीमती आशा झा, प्रमोद कुमार अभय कुमार अमन, भूपेंद्र यादव शैलेंद्र कुमार, सुमन भाई ,चंदन कुमार, प्रेमचंद शाह, कंचन कुमारी, श्रीमती श्वेता कुमारी, माया कुमारी, प्रज्ञा ज्योति कुमारी, सरिता कुमारी, शबनम कुमारी, शुभम कुमारी, राधेश्याम प्रसाद, ज्योति कुमारी इंदु लता, संजीव कुमार सरोज यादव रवि प्रकाश, राहुल एवं अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार आर्य तथा जवाहर प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री प्रिसिपल सरदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी