अब शराबियों की खैर नहीं, महिलाएं करेंगी विरोध

मधेपुरा। शहर के जयरामपुर स्थित ब्रह्मास्थान मंदिर परिसर में कमलेश्वरी मंडल की अध्यक्षता मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:25 PM (IST)
अब शराबियों की खैर नहीं, महिलाएं करेंगी विरोध
अब शराबियों की खैर नहीं, महिलाएं करेंगी विरोध

मधेपुरा। शहर के जयरामपुर स्थित ब्रह्मास्थान मंदिर परिसर में कमलेश्वरी मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक शराब व अन्य नशीली पदार्थो के सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं, जुआ खेलने वालों पर भी लगान लगाने पर चर्चा की गई। मौके पर कहा गया कि शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराब बिक्री हो रही है। शराब का सेवन कर लोग अपने आप को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से क्षति पहुंचा रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से महिला मोर्चा का गठन किया गया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि टोला-मोहल्ले में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। साथ ही बताया गया कि शराब तस्कर या शराब सेवन करने वाले लोग नहीं मानेंगे तो कानून की मदद ली जाएगी। मौके पर बुद्धिजीवियों ने कहा कि जबसे शराबबंदी हुई है बिहार के सभी गांवों में छोटे-बड़े दर्जनों शराब तस्कर हो गए हैं। प्रशासन अगर सतर्क रहता तो जगह-जगह शराब बिक्री नहीं होती। शराब तस्कर से लोग काफी त्रस्त हो चुके हैं। उनलोगों ने कहा जब से शराब बंदी हुई है तब से जब चाहे जितनी मात्रा में उतनी शराब की होम डिलेवरी चोरी-छिपे हो रही है। इस कारण बड़े व छोटे-छोटे बच्चे नशे के आदि हो रहे हैं। शराब का सेवन करने वाले लोग चोरी, मारपीट, छेड़खानी सहित अन्य कई घटनाओं में सम्मलित हो रहे हैं। मौके पर आशा देवी, कारी देवी, मीरा देवी, सुनिता देवी, मंजू देवी, ममता देवी, रंजू देवी, त्रिफूल देवी, रानी देवी, विमल देवी, मुनिता देवी, ललिता देवी, खुशबू देवी, बजना देवी, धर्मेंद्र कुमार, अरूण मंडल, विजय कुमार, हरेराम मंडल, रौशन कुमार, मनोज मंडल, ब्रह्मदेव भगत, मनोज कुमार, भगत, सुजीत कुमार शास्त्री, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र आनंद, अशोक मंडल, राजेंद्र मंडल, विद्यानंद मंडल सहित दर्जनों महिला व पुरुश उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी