आयुष्मान योजना के लाभुकों का बनेगा गोल्डन कार्ड

मधेपुरा। सदर अस्पताल परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ सुभाषचंद्र श्रीवास्तव की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:44 PM (IST)
आयुष्मान योजना के लाभुकों का बनेगा गोल्डन कार्ड
आयुष्मान योजना के लाभुकों का बनेगा गोल्डन कार्ड

मधेपुरा। सदर अस्पताल परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ सुभाषचंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित लाभार्थी का बनने वाले गोल्डन कार्ड का स्थान चयन कर माइक्रोप्लान बनाकर शनिवार तक जिले को उपलब्ध करा दें। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड में कार्यरत सीएससी को चिन्हित कर लें जहां आयुष्मान भारत के लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनेगा। चिन्हित किये गए सीएससी की सूची तैयार कर जिले को उपलब्ध करा दें। ताकि जिले से भी उसका मॉनेटरिग किया जा सके। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दें कि अपने अपने कार्य क्षेत्र के सभी लाभार्थी को सीएससी पर ले जाकर उसका गोल्डन कार्ड बनवावें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले आशा कार्यकर्ता को चयन मुक्त करने की कार्यवाई शुरू करें। साथ ही उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने में जो सीएससी अभिरुचि नही दिखा रहा हो उन सीएससी का आईडी रद्द करने हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखे। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने अधीनस्थ काम करने वाली एएनएम से आरसीएच पंजी भरवाना शुरू कर दें। पंजी भरने में आनाकानी करने पर एनएम की लिखित शिकायत करने की बात कही गई। ताकि उन एएनएम के खिलाफ कार्यवाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि गैर संचारी रोग के चिन्हित मरीजों का पूरा डाटा टैब के माध्यम से एप पर अपलोड करने का निर्देश सभी एएनएम को दें। आर सीएच पर डाटा अपलोड नही करने वाले एएनएम को चिन्हित कर उसकी सूचना मुझे दें ताकि उनसबो के खिलाफ कारवाई की जा सके। बैठक में भी बी डी पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के वर्मा,डी पी एम आलोक कुमार,डी पी सी तेजेन्द्र कुमार,डी सी एम संजीव कुमार सिन्हा, केयर इंडिया के कर्मी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी