दिव्यांगजनों को मिले उचित अधिकार, सजग रहे जनप्रतिनिधि : डॉ.शिवाजी

मधेपुरा। जिला परिषद के सभागार में दिव्यांग जनों के लिए चल रही योजनाओं को लेकर बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:12 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 02:12 AM (IST)
दिव्यांगजनों को मिले उचित अधिकार, सजग रहे जनप्रतिनिधि : डॉ.शिवाजी
दिव्यांगजनों को मिले उचित अधिकार, सजग रहे जनप्रतिनिधि : डॉ.शिवाजी

मधेपुरा। जिला परिषद के सभागार में दिव्यांग जनों के लिए चल रही योजनाओं को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नि:शक्कता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का अधिकार हर एक दिव्यांग तक पहुंचाया जाना चाहिए। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग के लिए जिला मुख्यालय में उनके कार्यों के निदान के लिए कार्यालय भी खोला गया है। किसी भी तरह के दिव्यांग वहां आकर अपना कार्य करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद डीडीसी बिनोद कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नप अध्यक्ष सुधा देवी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कहा कि उनके क्षेत्र में जितने भी दिव्यांग हैं उनका चयन कर उन्हें उनका अधिकार दिलाई जाएगी। ऑन द स्पॉट किया जाएगा दिव्यांग के समस्याओं का निराकरण

दिव्यांग जनों के समस्याओं के निराकरण ऑन द स्पॉट करने के लिए 18 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित रास बिहारी उच्च विद्यालय परिसर में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगें। राज्य आयुक्त ने बताया कि जब तक अधिकारी व जनप्रतिनिधि सामंजस बैठाकर कार्य नहीं करेंगे। तब तक स्थिति में सुधार संभव नहीं है। चिन्हित दिव्यांगजनों को उनका अधिकार मिले इसके लिए सबको सजग रहना होगा। शिविर में दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांग पुरूष एवं महिला से संबंधित प्रताड़ित मामला, भूमि से संबंधित मामला, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांगों से संबंधित खेलकूद, दिव्यांगों को ड्राइविग लाइसेंस, पहचान पत्र, दिव्यांगों को खाद बीज वितरण, मुख्यमंत्री नि:शक्तजन स्वरोजगार ऋण, शिक्षा ऋण ट्राइसाइकिल सहित अन्य योजानाओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जाएगा। मौके पर एमवीआइ राकेश कुमार, जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, नप उपाध्यक्ष अशोक यदुवंशी, जिप सदस्य प्रकाश नारायण यादव, समाजसेवी ध्यानी यादव, मुखिया लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी