छात्रों ने पटाखे नहीं जलाने का लिया संकल्प

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के महादेव लाल मध्य विद्यालय में दिवाली को लेकर छात्रों को सुरक्षित शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:28 PM (IST)
छात्रों ने पटाखे नहीं जलाने का लिया संकल्प
छात्रों ने पटाखे नहीं जलाने का लिया संकल्प

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के महादेव लाल मध्य विद्यालय में दिवाली को लेकर छात्रों को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में पटाखों से सतर्कता बरतने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षक भालचंद्र मंडल ने बताया कि सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में छात्रों को पटाखे से निकलने वाली जहरीली गैस एवं आवाज से होने वाली समस्याओं से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पटाखे मनुष्य के लिए काफी खतरनाक है। इससे निकलने वाली जहरीली गैस हमारे शरीर अंदर के कोमल अंगों को काफी प्रभावित करता है। ऐसी स्थिति में कई बार हमारे शरीर के अंदर के कोमल अंग निष्क्रिय होने लगता है। इसका सबसे अधिक असर हमारे हृदय पर पड़ता है। वहीं पटाखों से निकलने वाली तेज ध्वनि हमारे कानों के आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं फोकल शिक्षिका रीना कुमारी ने बताया कि छात्रों को पटाखे से होने वाले नुकसान के बारे में बता छात्रों को इसका प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पटाखों का उपयोग नहीं करने के लिए छात्रों ने संकल्प लिया है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मॉक ड्रिल के द्वारा कई महत्वपूर्ण बातों का प्रशिक्षण दिया गया है। मौके पर शिक्षक याहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजू कुमारी, श्वेता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी