शहर में हर और फैला है कूड़ा, नहीं हो रही सफाई

मधेपुरा। शहर में हर और कूड़ा फैला हुआ है। दीपावली का पर्व भी नजदीक आ रहा है। लेकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:38 PM (IST)
शहर में हर और फैला है कूड़ा, नहीं हो रही सफाई
शहर में हर और फैला है कूड़ा, नहीं हो रही सफाई

मधेपुरा। शहर में हर और कूड़ा फैला हुआ है। दीपावली का पर्व भी नजदीक आ रहा है। लेकिन शहर की साफ-सफाई की स्थिति बहुत ही दयनीय है। वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है। जबकि नगर परिषद प्रतिदिन शहर को स्वच्छ रखने का दावा करती है। परंतु नप का दावा खोखला साबित हो रहा है। शहर बाजार के मुख्य सड़क सहित वार्ड के विभिन्न मुहल्लों में कूड़ों का अंबार लगा हुआ है। लेकिन सफाई शून्य है। मालूम हो नगर परिषद क्षेत्र में सफाई को लेकर नप क्षेत्र में एक सौ से अधिक सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। परंतु शहर के वार्डो की स्थति काफी दयनीय है। वार्ड निवासियों का कहना है कर्मचारी मनमाफिक तरीके से सफाई का कार्य करते हैं। जबकि सफाई कर्मियों को डोर टू डोर कूड़ा का उठाव करना है। परंतु आजतक एक भी सफाई कर्मचारियों ने डोर टू डोर कूड़ा उठाव का कार्य नहीं किया है। इससे सड़क एवं घर के आगे में कूड़ा अक्सर जमा रहता है। कभी कभी सफाई कर्मचारी सफाई कर अपनी ड्यूटी को निभाते हैं। इस बाबत जब उन्हें कहा जाता है तो वह बात को टाल देते हैं। वहीं वार्ड के निवासी संतोष कुमार, पुष्पक कुमार, रिकु कुमार, आदित्य कुमार, सविता देवी, उर्मिला देवी आदि का कहना है कि नप को इस दिशा में कड़े कदम उठाने की जरूरत है। तभी शहर की सफाई अच्छे तरीके से हो पाएगी।

---------------------------

chat bot
आपका साथी