स्वर्ण व्यवसाई के लूट मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

मधेपुरा। स्वर्ण व्यवसायी राज कुमार सोनी के दुकान मां ज्वेलर्स में नौ दिसम्बर को हुई लूट की घ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:46 PM (IST)
स्वर्ण व्यवसाई के लूट मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
स्वर्ण व्यवसाई के लूट मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

मधेपुरा। स्वर्ण व्यवसायी राज कुमार सोनी के दुकान मां ज्वेलर्स में नौ दिसम्बर को हुई लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने अमरदीप व भवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों से एक लाख रुपये मूल्य का जेवरात एवं कई एटीएम कार्ड और पेन कार्ड भी बरामद किया है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों व लूटी गई जेवरात बरामदगी के लिए पुलिस ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है।

एसपी संयज कुमार ने बताया कि ज्वेलर्स में डकैती की घटना के शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी सदर वसी अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम में सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, अंचल निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, अवर निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, तकनीकी सेल के अमर कुमार, धीरेन्द्र कुमार, सोनू कुमार कमांडो विपिन कुमार, उदय कुमार, चुनमुन कुमार, विकाश कुमार, संदीप, गोपाल, तेज प्रताप को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि गठित टीम के द्वारा पहले गलत गिरोह की पहचान कर कार्यवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना को अंजाम देने वाले सही गैंग की पहचान हो गई। उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में करीब दस लोग शामिल थे। इसमें शहर के अमरजीत कुमार एवं पारस साह भी था। अमरजीत और पारस दोनों चचेरा भाई है। अमरजीप जमीन दलाली का काम करता है और पारस बदमाश है। पारस एक सप्ताह पहले ही जेल से बाहर निकला है। दोनों भाई ने मिलकर सहरसा के अपराधी को बुलाकर लूट की घटना करवाया। गिरफ्तार अमरजीत कुमार ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष कबूल किया है। साथ ही बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधी का ठिकाना सहरसा कायस्थ टोला निवासी भावेश कुमार के लॉज में स्थायी रूप से था। वहीं से वे लोग कही भी आपराधिक घटना को अंजाम देने का काम करता था। पुलिस टीम भावेश कुमार के लॉज पर छापामारी किया तो सभी अपराधी वहां से फरार हो गया। लॉज मालिक भवेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उसने अपने लॉज में सभी बदमाश के रहने की बात कबूल करते हुए बताया कि ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने का योजना बना था। योजना बनाने का मास्टरमाइंड के के उर्फ चंदेश्वरी साह था। घटना को अंजाम देने में इन सभी के अलावा सहरसा नरियार का मु शोएब, सहरसा अरराहा का विभूति कुमार सहित अन्य शामिल था। मुख्य रूप से लूट की घटना को अंजाम देने वाला सभी छह बदमाशों में एक भी बदमाशों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुआ है। सभी अपने अपने घर छोड़कर फरार है। घटना करवाने में शामिल लाइनर अमरदीप कुमार एवं अपराधी को अपने लॉज में संरक्षण देनेवाला भावेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड के के उर्फ चंदेश्वरी साह पांच वर्ष पहले मधेपुरा में रहकर ही टेम्पू चलता था। उसी समय अमरदीप से उसकी दोस्ती हुई थी। घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान हो गई है बहुत जल्द शेष अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लूटी गई जेवरात की बरामदगी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी