श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

मधेपुरा। प्रखंड के गंगापुर पंचायत स्थित सोनामुखी बाजार में 16 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:59 PM (IST)
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 
निकाली गई कलश शोभायात्रा
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

मधेपुरा। प्रखंड के गंगापुर पंचायत स्थित सोनामुखी बाजार में 16 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 9 दिवसीय है श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से नगर भ्रमण करते हुए नदी में जल भर कर पुन: नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। इस दौरान भगवान विष्णु के सभी अवतारों का जयकारा  एवं  राधे कृष्ण के  जयकारे के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। कलश शोभायात्रा के दौरान मुख्य यजमान के रूप में स्थानीय संजय कुमार, सुमन एवं सर्वधर्म सनातन भागवत परिवार के वृंदावन धाम से आए कथा वाचक प्रमोद वशिष्ठ महाराज ने बताया कि भागवत कथा 16 से 25 दिसंबर तक लगातार नौ दिनों तक होगी इस दौरान भव्य कथा का आयोजन एवं भगवान के द्वारा की गई लीलाओं का झांकी के माध्यम से श्रोताओं को भगवान का दर्शन कराया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया अरुण भगत,मुखिया अर्चना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि बमबम भगत, जदयू नेता अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी ,शेखर भगत,अशोक भगत, चंदन साह,नंदन भगत, मुनेश्वर पटेल,बबलू साह, कमलेश्वरी पटेल, विनोद मंडल, राजीव भगत, अमन कुमार, रमेश भगत, संजय कुमार सुमन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी