लूट प्रकरण का उद्भेदन नहीं होने से नाराज व्यापार संघ करेगा आंदोलन

मधेपुरा। स्वर्ण व्यवसायी राजकुमार सोनी के दुकान पर नौ दिसंबर को हुई लूट मामले में दिए गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:45 PM (IST)
लूट प्रकरण का उद्भेदन नहीं होने से
नाराज व्यापार संघ करेगा आंदोलन
लूट प्रकरण का उद्भेदन नहीं होने से नाराज व्यापार संघ करेगा आंदोलन

मधेपुरा। स्वर्ण व्यवसायी राजकुमार सोनी के दुकान पर नौ दिसंबर को हुई लूट मामले में दिए गए अल्टीमेटम की समाप्ति तक उद्भेदन नहीं हो पाने पर व्यापार संघ की बैठक की गई। अल्टीमेटम की समय समाप्ति के बाद आगे के आंदोलन के रणनीति के लिए सोमवार को पुन: बैठक किए जाने का निर्णय लिया गया। सभी व्यवसायी संघों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को व्यापार संघ आम बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श करेगी। शुक्रवार को बड़ी दुर्गा स्थान में एक बैठक अध्यक्ष राजेश सर्राफ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोमवार को व्यापार संघ की आम बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों द्वारा घटना के चार दिन बीत जाने के वावजूद अब तक मामले का उछ्वेदन नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। कई लोगों ने पुलिस की विफलता के विरूद्ध अनिश्चितकालीन बाजार बंद करने की भी बात कही। लेकिन व्यापार संघ के कई पदाधिकारियों के व्यक्तिगत कार्यों से बाहर रहने एवं अन्य सभी व्यवसायियों के संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद बंदी करने की बात कही गई। बैठक में बताता गया कि बंदी से पहले सभी तैयारी कर लेना आवश्यक है। मालूम हो कि नौ दिसंबर को स्वर्ण व्यवसायी के यहां लूट एवं व्यवसायी पुत्र को गोली मारे जाने के घटना के बाद व्यापार संघ की एक बैठक हुई थी। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। व्यापार संघ एवं जिला स्वर्णकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम एवं एसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। जिसमें 72 घंटे के भीतर लूटकांड का उछ्वेदन एवं भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के उपायों की मांग की गई थी। बैठक में जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, सचिव धीरेंद्र स्वर्णकार, मदन लाल सोनी, अशोक सोमानी, हरिश्चन्द्र शाह, आनंद प्रानसुखका, श्रवण सोनी, राजेश कुमार, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी