आधे अधूरे निर्माण के कारण नहीं प्रारंभ हो रहा सीएचसी

मधेपुरा। तीन करोड़ अठासी लाख से अधिक लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ होने से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:35 PM (IST)
आधे अधूरे निर्माण के कारण नहीं प्रारंभ हो रहा सीएचसी
आधे अधूरे निर्माण के कारण नहीं प्रारंभ हो रहा सीएचसी

मधेपुरा। तीन करोड़ अठासी लाख से अधिक लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ होने से पहले अपने हालत पर आंसू बहा रहा है। इसका मुख्य कारण प्रशासनिक पदाधिकारी एवं संवेदक की उदासीनता माना जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारीगंज परिसर में बिहार मेडिकल सर्विस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉपरेटिव लिमिटेड के सौजन्य त्रिमूर्ति इंजिकाँस एंड ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड को कार्य एजेंसी का एकरारनामा 28 नवंबर 2016 को हुआ था। जिसका प्रामर्शी एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड को बनाया गया था। कार्य एजेंसी द्वारा 16 फरवरी 2017 से भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसे 16 फरवरी 2018 तक कार्य पूर्ण करना था। लेकिन कार्य पूरी करने की तिथि के डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। वहीं निर्माणाधीन भवन गुणवत्ता की पोल खोलने लगी है। गुणवत्ता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि भवन की दीवालें चूने के पाउडर की तरह अभी से झड़ने लगी है। कई दिवालें आज भी प्लास्टर विहीन है। बोरिग व्यवस्था भी नहीं की गई है। यहां मूलभूत-सुविधाओं का भी अभाव है। अभी विद्युत व्यवस्था का संचालन भी सु²ढ़ नहीं हो सका है। जहां तक भवन के निर्माण का सवाल है, वहीं चहारदीवारी भी नहीं बनाई जा रहीं है। इसी लापरवाही के कारण उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने उद्घाटन की प्रतीक्षा का बाट जोह रहा है।

------------------------------

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। बरसात में छत से पानी टपकता था। जिसकी शिकायतें करने के बाद संवेदक सुधार कराने की बात कही है। बोरिग नहीं कराने की वजह से पानी की समस्या बनी हुई है। इसके अलावे अन्य कई समस्या बनी हुई है। एक माह पूर्व संवेदक द्वारा भवन सौंपने का दवाब बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना सिविल सर्जन को दिए जाने के बाद उन्होंने निरीक्षण कर कार्य पूर्ण होने के बाद अपने अ‌र्न्तगत लेने का निर्देश दिए है। इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन नहीं हो पाने से परेशानी हो रही है।

डॉ.समीर कुमार दास

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

बिहारीगंज (मधेपुरा)

----------

chat bot
आपका साथी