अखाड़ा में चला पहलवानों का दांव

मधेपुरा। चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत पूर्वी पंचायत के धुमावती स्थान के समीप बाबा जयसिंह की चार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:26 PM (IST)
अखाड़ा में चला पहलवानों का दांव
अखाड़ा में चला पहलवानों का दांव

मधेपुरा। चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत पूर्वी पंचायत के धुमावती स्थान के समीप बाबा जयसिंह की चार दिवसीय मेले शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले में बाबा जयसिंह मेले में दूर- दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आ रहे है। निषाद, मल्लाह समुदाय के कुल देवता के रूप पूजे जाने वाले बाबा जय सिंह के बारे कई कहानियां प्रचलित है। यहां के स्थानीय लोगों की माने तो नदी में मछलियों को पकड़ने के मछुआ जब किसी तेज हवाओं में उनकी नौका डूबने लगती है उस समय बाबा जयसिंह का नाम लेते उनकी नाव पानी में स्थिर हो जाती है। इस बावत मेला समिति अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सचिव जय प्रकाश चौधरी, रणविजय चौधरी, महेश चौधरी, ओर कंचन चौधरी ने बताया कि हमलोगों के पूर्वजो द्वारा यहां पूजन उत्सव मनाया जाता है। एसडीओ द्वारा परमिशन प्राप्त इस मेले में बीते चार दिनों पूजा समिति द्वारा नाटक मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दिन में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के मेले भव्य पूजा पंडाल, के साथ पर्याप्त रोशनी, शुद्ध-पेयजल आदि की पर्याप्त सुविधा देखा गया। मेला स्थल पर टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, जादूगर,खाने -पीने की दुकाने सहित खेल- खिलौने की दुकाने पर लोग मनोरंजन लेते नजर आ रहे थे। वहीं यहां आयोजित दंगल प्रतियोगिता में कई जिलों के पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें में दयानंद यादव ने मुकेश को सुकेश कुमार ने मोहन शर्मा को धीरज कुमार ने रंजीत सिंह को पटखनी दी। वहीं हरियाणा के प्रशांत और बेगूसराय के नाम चिह्न पहलवानों के शनिवार को मुकबला होगा।

---------------

chat bot
आपका साथी