दीक्षा समारोह को ले राज्यपाल का कार्यक्रम फाइनल

मधेपुरा 17 दिसंबर को आयोजित तृतीय दीक्षा समारोह के लिए राज्यपाल फागू चौहान ने आने की स्वीक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:52 PM (IST)
दीक्षा समारोह को ले राज्यपाल का कार्यक्रम फाइनल
दीक्षा समारोह को ले राज्यपाल का कार्यक्रम फाइनल

मधेपुरा: 17 दिसंबर को आयोजित तृतीय दीक्षा समारोह के लिए राज्यपाल फागू चौहान ने आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजभवन की ओर से जिलाधिकारी को भेजे गए कार्यक्रम में पटना से राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से राज्यपाल मधेपुरा पहुंचेंगे। राज्यपाल का हेलीकॉप्टर दिन के 11:50 संत अवध बिहारी कॉलेज मधेपुरा पहुंचेगा। गार्ड ऑफ ऑनर होने के बाद 11:55 बजे राज्यपाल संत अवध बिहारी कॉलेज से विवि अतिथि गृह के लिए प्रस्थान करेंगे। 12 बजे राज्यपाल अतिथिगृह पहुंचेंगे। पहुंचने के बाद दस मिनट तक राज्यपाल वहां रूकेंगे। 12:10 बजे राज्यपाल कार्यक्रम दीक्षा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। 12:15 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान का मंच पर आगमन होकर दीक्षा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राजभवन के द्वारा भेजे गए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम 12:15 से 1:45 तक कार्यक्रम चलेगा। उसके बाद राज्यपाल पुन: अतिथिगृह में लंच एवं विश्राम करेंगे। 2:15 बजे अतिथिगृह से संत अवध बिहारी कॉलेज के हेलीपैड लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से फिर वे पटना के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी 13 दिसंबर को राज्यपाल के एडीसी मेजर हिमांशु तिवारी ने पत्र लिखकर दी है।

----------------------

विद्वत शोभायात्रा में शामिल होंगे राज्यपाल

दीक्षा समारोह के दौरान विद्वत शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें राज्यपाल फागू चौहाल के अलावा कुलपति, कुलसचिव, सभी संकायाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, प्रतिकुलपति, राज्यपाल के अतिथि, राज्य के शिक्षा मंत्री, पूर्व कुलपतिगण, विद्वत परिषद के तमाम सदस्यगण एवं सीनेट के तमाम सदस्यगण शामिल होंगे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी