मांगें पूरी नहीं होने से खफा शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ करेगा 16 को आंदोलन

मधेपुरा। शहर के गौशाला परिसर में राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महास

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:55 PM (IST)
मांगें पूरी नहीं होने से खफा शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ करेगा 16 को आंदोलन
मांगें पूरी नहीं होने से खफा शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ करेगा 16 को आंदोलन

मधेपुरा। शहर के गौशाला परिसर में राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के विवि अध्यक्ष प्रो. अरविद कुमार यादव की अध्यक्षता में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के सेवा सामंजन का पत्र जल्द निर्गत करने, बकाया अनुदान की राशि शिक्षक कर्मचारी के खाते में आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से भुगतान करने का आदेश देने, न्यायादेश के आलोक में सरकार के निर्देश के बावजूद महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा आंतरिक स्त्रोत का 70 प्रतिशत राशि का भुगतान समानुपाति तरीके से वितरण करने एवं उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में पारिश्रमिक जल्द भुगतान करने का आदेश देने को ले कुलपति को प्रस्ताव देने पर सहमति बनी। विवि अध्यक्ष प्रो. अरविद कुमार यादव ने कहा कि महासंघ की मांग जल्द पूरा नहीं होने पर आगामी 16 दिसंबर को उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जिला सचिव प्रो. अभय कुमार, डॉ. बैद्यनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सीनेट सदस्य डॉ. गणेश प्रसाद, सहरसा के जिलाध्यक्ष प्रो. शमीमउल्ला, प्रो. संजय कुमार, विवि महासचिव प्रो. सदानंद यादव, विवि उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी