सम्मेलन में भाग लेने 10 सदस्यीय दल पटना रवाना

मधेपुरा संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता की 30 वीं वर्षगांठ पर 20 नवंबर 2019 को राज्य स्तर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:16 PM (IST)
सम्मेलन में भाग लेने 10 सदस्यीय दल पटना रवाना
सम्मेलन में भाग लेने 10 सदस्यीय दल पटना रवाना

मधेपुरा : संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता की 30 वीं वर्षगांठ पर 20 नवंबर 2019 को राज्य स्तरीय किशोर-किशोरी सम्मेलन में भाग लेने 10 सदस्यीय टीम पटना के लिए रवाना हुई। सम्मेलन में भाग लेने जा रहे जिले के प्रतिभागियों में वर्षा कुमारी, रूपा कुमारी, लता कुमारी, बिन्नी कुमारी, नीलू कुमारी, विकास कुमार, नीरज कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, दिलखुश कुमार है। सभी प्रतिभागियों का चयन 14 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में किया गया है। टीम को जिला कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र सिंह एवं महिला हेल्प लाइन की जिला परियोजना प्रबंधक कुमारी शालिनी के द्वारा झंडी देकर रवाना किया गया। जानकारी हो कि यूनिसेफ के सहयोग से महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें 11 जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागी किशोर किशोरी 19 नवंबर को नवज्योति निकेतन सदाकत आश्रम के सभागार में आपस में चर्चा कर अपनी सुरक्षा, अधिकार से सबंधित चार्टर तैयार करेंगे। 20 नवंबर को सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारियों समक्ष प्रस्तुत करेंगे। मौके पर जिला समन्वयक नूतन मिश्र, विकास मित्र, जिला समन्वयक मिथिलेश कुमार, प्रखंड समन्वय श्यामदेव राय, विकास मित्र संतोष सुमन, उमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी