काली पूजा पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

पुरैनी (मधेपुरा) प्रखंड अंतर्गत बंशगोपाल पंचायत के ज्ञान विकास बघरा काली मंदिर के परिसर म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:26 AM (IST)
काली पूजा पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
काली पूजा पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

पुरैनी (मधेपुरा): प्रखंड अंतर्गत बंशगोपाल पंचायत के ज्ञान विकास बघरा काली मंदिर के परिसर में काली पूजा पर दो दिवसीय रासलीला कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए मेला कमेटी के अध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला, पूजा एवं संचालन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष भी आपसी भाईचारे व शांति पूर्वक तरीके से धूमधाम के साथ काली पूजा मनाने का निर्णय लिया। साथ ही सर्वसम्मति से इस अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला में रासलीला कार्यक्रम के भव्य तरीके से कराने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा पूजा-अर्चना के लिए मंदिर परिसर मे पहुंचने वाले आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के बाबत भी गहन विचार-विमर्श की गई। बैठक में संजय पंडित, राजेश कुमार रौशन, धर्मेन्द्र यादव, विरेंद्र पंडित, अवधेश आर्या, उपेन्द्र राम, विनोद भारती, मिथिलेश यादव, जितेंद्र कुमार भारती, प्रताप पंडित, मुनेश्वर सिंह कलाकार, अशोक कुमार यादव, सतीश प्रसाद यादव, चन्द्रहास प्रसाद यादव, अरूण मिस्त्री, उपेन्द्र यादव, सोमर पंडित, विजेन्द्र यादव, नवीन ठाकुर सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी