सिमुलतला आवासीय प्रवेश परीक्षा से 19 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मधेपुरा। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा गुरुवार को एसएनपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:22 PM (IST)
सिमुलतला आवासीय प्रवेश परीक्षा
से 19 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
सिमुलतला आवासीय प्रवेश परीक्षा से 19 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मधेपुरा। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा गुरुवार को एसएनपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई। परीक्षा जिले के एकमात्र केन्द्र एसएनपीएम प्लस टू विद्यालय में ली गई। परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल ने बताया कि सिमुलतला आवासीय प्रवेश परीक्षा एक केंद्र पर ली गई है। इसमें कुल 258 परीक्षार्थी परीक्षा देना था। परंतु 239 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए। जबकि कुल 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा पुरी तरह शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। इसमें किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में पकड़ा नहीं गया है। परीक्षा एक बजे से साढ़े तीन बजे तक चली। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान उनके मोबाइल, पर्स, बैग आदि चीजों को बाहर ही रखवा लिया गया। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों की मौजूदगी रही। इसमें 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को नियुक्त किया गया था। वहीं केंद्र पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

chat bot
आपका साथी