चुनाव को लेकर पदाधिकारी और कर्मियों कीछुट्टी पर लगी रोक

मधेपुरा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम नवदीप शुक्ला ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:22 PM (IST)
चुनाव को लेकर पदाधिकारी और  कर्मियों कीछुट्टी पर लगी रोक
चुनाव को लेकर पदाधिकारी और कर्मियों कीछुट्टी पर लगी रोक

मधेपुरा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम नवदीप शुक्ला ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया है। डीएम ने निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नोडल पदाधिकारी व कर्मी बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे। ऐसा नहीं करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाएं। लोकसभा चुनाव के कार्यों के त्वरित निष्पादन को लेकर कोषांग का गठन कर लिया गया है। जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका शतप्रतिशत निर्वहन ससमय करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मी कार्रवाई के जद में आएंगे। डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ऐसा देखा जाता है कि कई पदाधिकारी व कर्मी अवकाश पर चले जाते है। जिस कारण निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने की संभावना बनी रहती है। वहीं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं को अक्षरश: पालन करने में परेशानी होती है। इस बात को लेकर 18 जनवरी को भी निर्वाचन से संबंधित राज्य स्तरीय बैठक में कई निर्देश दिए गए है। इस तरह की कोई भी चूक को गंभीरता से लिया जाएगा। डीएम ने नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि अधोहस्ताक्षरी से आदेश मिलने के बाद ही अवकाश पर जाएंगे। अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

----------------------------

chat bot
आपका साथी