शुक्रवार को कार्यालय का ताला तोड़ ट्रस्ट प्रबंधक को मिलेगा चार्ज

मधेपुरा। ¨सहेश्वर मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक कक्ष में लगे ताले को शुक्रवार को तोड़कर नवनियुक्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:15 PM (IST)
शुक्रवार को कार्यालय का ताला तोड़ ट्रस्ट प्रबंधक को मिलेगा चार्ज
शुक्रवार को कार्यालय का ताला तोड़ ट्रस्ट प्रबंधक को मिलेगा चार्ज

मधेपुरा। ¨सहेश्वर मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक कक्ष में लगे ताले को शुक्रवार को तोड़कर नवनियुक्त प्रबंधक को चार्ज दिलाया जाएगा। एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सीओ शुक्रवार को ट्रूस्ट कार्यालय जाकर पूर्व प्रभारी प्रबंधक द्वारा कार्यालय में मारे गए ताले को तोड़ेंगे। ताला तोड़ने के बाद सामानों एवं कागजातों की इन्वेंट्री बनाकर प्रबंधक रवि कुमार झा को चार्ज भी ग्रहण कराएंगे। दरअसल पर्षद द्वारा नियुक्त प्रबंधक रवि कुमार झा को 9 अक्टूबर को मंदिर ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव सह डीडीसी ने योगदान लेकर प्रभार ग्रहण कराया था। लेकिन उसी दिन से पूर्व प्रभारी प्रबंधक उदय झा के प्रबंधक कार्यालय कक्ष में ताला मारकर गायब हो जाने के कारण पूर्ण चार्ज ग्रहण नही कराया जा सका। इसके बाद तत्कालीन सचिव सह डीडीसी द्वारा प्रबंधक को चार्ज देने हेतु पूर्व प्रभारी प्रबंधक को लगातार तीन पत्र दिया गया। लेकिन जब उन्होंने आकर चार्ज नही दिया तब सचिव ने 23 अक्टूबर को एसडीओ को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र दिया। एसडीओ को दिए पत्र में सचिव ने बताया कि पूर्व प्रभारी प्रबंधक कार्यालय में ताला मारकर फरार है। जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इन्होंने एसडीओ से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर प्रबंधक कक्ष का ताला तोड़कर सामानों एवं कागजातों की इन्वेंट्री बनाकर प्रबंधक को चार्ज दिलाये जाने का पत्र दिया था। डीडीसी सह  तत्कालीन सचिव के इसी पत्र के ढाई माह के बाद एसडीओ ने सीओ को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया। 

---------------------------------------

एसडीओ का पत्र मिल चुका है। 

दो दिन ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहने के कारण ट्रस्ट के प्रबंधक कक्ष का ताला नही तोड़ने जा सकेंगे। शुक्रवार को प्रबंधक कक्ष का ताला तोड़कर प्रबंधक को चार्ज ग्रहण कराया जाएगा।

केके ¨सह

सीओ,¨सहेश्वर   

chat bot
आपका साथी