दो पक्षों के बीच मारपीट में पिता-पुत्र जख्मी

मधेपुरा। दिनापट्टी सखुआ पंचायत के वार्ड संख्या नौ में बीती रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:14 PM (IST)
दो पक्षों के बीच मारपीट में पिता-पुत्र जख्मी
दो पक्षों के बीच मारपीट में पिता-पुत्र जख्मी

मधेपुरा। दिनापट्टी सखुआ पंचायत के वार्ड संख्या नौ में बीती रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पिता का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है। वहीं बेटे का इलाज मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में चल रहा है। घटना को लेकर स्वजनों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि दिनापट्टी सखुआ वार्ड संख्या नौ निवासी दिलीप साह से वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है। बुधवार की रात किसी बात को लेकर राजकिशोर साह और दिलीप साह के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दिलीप साह ने राजकिशोर साह के सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जब पुत्र रोशन कुमार पहुंचा तो उसपर भी वार कर दिया। घटना के उपरांत आसपास के लोगों द्वारा दोनों जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी मुरलीगंज लाया गया। जहां इलाज के उपरांत दोनों को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि जख्मी के स्वजनों ने आवेदन दिया गया है। चार लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी