प्रकाश पाल की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

मधेपुरा। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकाश पाल सहित तीन की हत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:26 AM (IST)
प्रकाश पाल की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
प्रकाश पाल की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

मधेपुरा। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकाश पाल सहित तीन की हत्या के विरोध विश्व हिन्दू रक्षा संगठन ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च का नेतृत्व में विश्व हिदू रक्षा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार भगन ने किया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की निर्ममता के साथ हत्या कर प्रशासन के लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक प्रकाश पाल, उसकी गर्भवती पत्नी एवं आठ वर्ष के मासूम बालक की हत्या पश्चिम बंगाल की प्रशासनिक व्यवस्था सवालिया निशान लगा रहा है। वहीं सूरज कुमार ने कहा कि प्रकाश पाल एवं उनके परिवार के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। कैंडल मार्च में शामिल विश्व हिदू रक्षा संगठन के महिला मोर्चा अध्यक्ष कल्पना देवी, महामंत्री चन्दन गुप्ता, सिटू कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार, विक्रम कुमार, रूपेश कुमार, प्रिस कुमार, गौतम टिकल, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार, विपुल कुमार, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार, विपिन कुमार, रोहित कुमार, मनोहर कुमार, बिट्टू कुमार सहित अन्य ने हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा की मांग की।

chat bot
आपका साथी