जिला परिषद के 13 हाटों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया चार से

मधेपुरा। जिला परिषद के अधीन आने वाले जिले के कुल 13 हाटों की बंदोबस्ती को लेकर तिथि जारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:16 AM (IST)
जिला परिषद के 13 हाटों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया चार से
जिला परिषद के 13 हाटों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया चार से

मधेपुरा। जिला परिषद के अधीन आने वाले जिले के कुल 13 हाटों की बंदोबस्ती को लेकर तिथि जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार हाटों की बंदोबस्ती को लेकर लेकर तीन तिथि जारी की गई है। जारी की गई तिथियों में जिले के कुल 13 हाटों की बंदोबस्ती होगी। बंदोबस्ती के लिए 04, 09 एवं 13 जून की तिथि तय की गई है। बंदोबस्ती जिला परिषद् कार्यालय में होगी। डाक में भाग लेने वालों को डाक शुरू होने से एक घंटा पूर्व सुरक्षित जमा राशि का 25 फीसद राशि नगद या डीडी जमा करना होगा। सुरक्षित जमा राशि से पांच फीसद अधिक से बोली शुरू होगी और सर्वोच्च डाक बोलने वालों को उसी समय दो फीसद निबंधन शुल्क और छह फीसद स्टाम्प शुल्क के साथ गैर अदालती स्टाम्प पेपर पर बंदोबस्ती के शर्तों का एकरारनामा तामील करना होगा। इसके साथ ही बंदोबस्त राशि का बैंकर्स चेक या डीडी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् के पदनाम से देना होगा। सर्वोच्च डाक वक्ता अगर जमा राशि तत्काल जमा नहीं करेंगे तो उनका जमानत राशि जप्त कर लिया जाएगा। इन हाटों की होगी बंदोबस्ती:

सिंहेश्वर गुदरी हाट

सिंहेश्वर बड़ा राजस्व हाट

गम्हरिया राजस्व हाट

यदुआपट्टी राजस्व हाट

रामनगर राजस्व हाट

पुरैनी हाट संख्या (एक)

पुरैनी हाट संख्या(दो)

पुरैनी गुदरी हाट

चौसा जेनरल हाट

चौसा गुदरी हाट

फुलौत हाट

भर्राही बाजार स्थित दुकान

मधेपुरा बस पड़ाव स्थित न्यू मार्केट की दुकान

chat bot
आपका साथी