सिग्यिान में एक कोरोना पॉजिटिव निकलने से लोगों में दहशत

मधेपुरा। सिग्यिान पंचायत के वार्ड संख्या पांच धरहारा गांव में एक 47 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:45 PM (IST)
सिग्यिान में एक कोरोना पॉजिटिव निकलने से लोगों में दहशत
सिग्यिान में एक कोरोना पॉजिटिव निकलने से लोगों में दहशत

मधेपुरा। सिग्यिान पंचायत के वार्ड संख्या पांच धरहारा गांव में एक 47 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है।

सोमवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर धरहारा गांव के मुख्य मार्ग को सील किया गया है। इस दौरान बीडीओ ललन कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष किशोर कुमार पहुंचे थे। संक्रमित व्यक्ति के परिवार के चार सदस्यों को क्वारंटाइन कराया गया है। सिग्यिान के धरहारा को प्रशासनिक स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू दास ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव चाय विक्रेता की चचेरी भाभी की मौत कोरोना से होने की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद कुल 26 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। इसमे उसका चचेरा देवर (चाय विक्रेता) कोरोना पॉजिटिव निकला। चाय विक्रेता की भाभी और उनकी मां के मृत्यु के बाद एतिहात के तौर पर 26 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।

chat bot
आपका साथी