कोरोनो के कर्मवीरों को किया गया सम्मानित

मधेपुरा। सदर प्रखंड क्षेत्र के बुधमा हाट परिसर स्थित हिद हर्बल मेडिकेयर प्वाइंट की ओर को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:46 PM (IST)
कोरोनो के कर्मवीरों को किया गया सम्मानित
कोरोनो के कर्मवीरों को किया गया सम्मानित

मधेपुरा। सदर प्रखंड क्षेत्र के बुधमा हाट परिसर स्थित हिद हर्बल मेडिकेयर प्वाइंट की ओर कोरोना के कर्मवीरों को सम्मानित किया गया। हिद हर्बल मेडिकेयर के संचालक डॉ. पंकज कुमार की ओर से कोरोना कर्मवीर अखबार के हॉकर मुकेश कुमार, राजेश कुमार, जयकांत कुमार, सोनू कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही इन लोगों को राहत कीट दिया गया। राहत कीट में ग्लब्स, सेनेटाइजर, साबुन, तौलिया, चूड़ा, बिस्कुट सहित अन्य सामान का पैकेट दिया गया। इस मौके पर डॉ. पंकज ने कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में सभी लोगों को सरकारी निर्देश का पालन करने की जरूरत है। सरकार के द्वारा जारी किए गाइड लाइन का पालन कर रही इस महामारी से हम बच सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से नहीं निकलें। घर से निकलने वक्त मास्क आवश्य लगाएं। डॉ. पंकज ने कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए हाथ की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत सभी लोगों को है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए उनके स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा। मौके पर प्रमोद कुमार, अनोज कुमार, पिन्टू कुमार, शिवचन्द्र यादव, अजित कुमार सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी