बीएनएमयू के विकास का कारंवा यूं ही बढ़ता रहेगा : कुलपति

मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित कौशल्या ग्राम वीमेंस कॉलेज में बीएनएमयू के कुलपति डॉ. अवध किशोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:44 PM (IST)
बीएनएमयू के विकास का कारंवा यूं ही बढ़ता रहेगा : कुलपति
बीएनएमयू के विकास का कारंवा यूं ही बढ़ता रहेगा : कुलपति

मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित कौशल्या ग्राम वीमेंस कॉलेज में बीएनएमयू के कुलपति डॉ. अवध किशोर राय व प्रतिकुलपति डॉ. फारुख अली के तीन साल के कार्यकाल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने की।

समारेाह की शुरूआत सर्वप्रथम कॉलेज में स्थापित एनएएस कार्यालय व कम्प्यूटर रूम का उद्घाटन किया गया। वहीं इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि हमने विवि में समग्र विकास के लिए काम किया। इसकी सूरत बदलने के लिए हम सभी ने मिल कर प्रयास किया किया। इससे यहां बहुत कुछ बदलाव आया है। आशा है कि विकास का कारवां आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में काफी कुछ बदलाव हुआ है। हमारी छवि बदली है। पठन-पाठन का माहौल कायम हुआ है। विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ी है। यह सब सुखद एवं सकारात्मक है। इसमें यहां के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान है। लाख प्रयत्नों के बावजूद कई कार्य अधूरे रह गए हैं। उनके जाने के बाद वे अधूरे कार्य पूरे हों, तो उन्हें काफी प्रसन्नता होगी। वहीं मौके पर उपस्थित प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने कहा कि पूरे बिहार में बीएनएमयू की चर्चा है। हम कई चीजों में अव्वल हैं। लॉकडाउन में भी हमने काफी बेहतर काम किया है। हमने हमेशा निष्पक्षता के साथ काम किया। हम सबों के साथ बराबरी का सलूक करते हैं। हम यह मानते हैं कि अन्याय करने वाले के साथ-साथ अन्याय देखकर चुप रहने वाला भी दोषी है। वहीं सम्मान समरोह में शिरकत कर रहे यूभीके कॉलेज, कड़ामा के प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने कहा कि कुलपति और प्रति कुलपति के कार्यकाल को तीन साल के लिए बढ़ाए जाने की जरूरत है। ताकि विकास इस गति को और उंचाई तक ले जाया जाएं। वहीं समारेाह को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक कुमार ने संबद्ध महाविद्यालयों में पदसृजन से संबंधित पत्र अविलंब जारी करने की मांग की। अन्य वक्ताओं ने भी कुलपति एवं प्रति कुलपति के कार्यकाल की सराहना की। मौके पर सिडीकेट सदस्य डॉ. रामनरेश सिंह, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ. ललन प्रसाद अद्री, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डॉ. उदयकृष्ण, नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, सत्यजीत यादव, भगवान मिश्र, मणि भूषण वर्मा, गुंजेश, वर्षा, रूपा कुमारी, मनोज भटनागर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी