मधेपुरा : स्वास्थ्य ही है सबसे बड़ा धन, इसका रखें ध्यान : डा.बंदना

हाली क्रास स्कूल में बद्री मुलो एजुकेशनल सोसायटी के तहत गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:11 AM (IST)
मधेपुरा : स्वास्थ्य ही है सबसे बड़ा धन, इसका रखें ध्यान : डा.बंदना
मधेपुरा : स्वास्थ्य ही है सबसे बड़ा धन, इसका रखें ध्यान : डा.बंदना

मधेपुरा। हाली क्रास स्कूल में बद्री मुलो एजुकेशनल सोसायटी के तहत गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रसिद्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संजय कुमार व जेनरल फिजिशियन डा.आरके पप्पु ने छात्र-छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मौके पर करीब 150 छात्र-छात्राओं का कक्षा नर्सरी से छठी कक्षा की नेत्र जांच की गई। इसमें छह-सात छात्रों के आंखों की समस्या पाई गई। उन्हें जल्द से जल्द बेहतर ईलाज लिए सलाह दिया गया। वहीं डा. आरके पप्पु ने बालिका में पोषण की कमी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अधिकांश छात्रों में कैलशियम की कमी का शिकार पाई जाती है। इसका मुख्य कारण है खाने में दूध का प्रयोग नहीं करना, पोषण की कमी का कारण संतुलित आहार न लेना शारीरिक श्रम तथा योग,

व्यायाम न करना है। उन्होंने छात्राओं को लगभग दो घंटे तक गंभीरता पूर्वक उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. बंदना कुमार ने कहा कि कोरोना काल से उबर कर जो छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंच रहे हैं। सबसे बड़ा चालेंज बच्चों का स्वास्थ्य है। स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। ऐसे समय-समय पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा छात्रों स्वास्थ्य जांच परीक्षण करना, समस्यों को समझना व अभिभावकों तक पहुंचाना व बीमारी का ईलाज सही समय पर कराना ही इस शिविर का लक्ष्य है। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव व

सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक लाइब्रेरियन, निधि राय, बीपासा, खुशबू, प्रीति झा व काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी