उदाकिशुनगंज व बिहारीगंज के स्कूलों को बनाया गया क्वारंटाइन

मधेपुरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाहर से आए व्यक्तियों को पंचायत उदाकिशनग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 05:13 PM (IST)
उदाकिशुनगंज व बिहारीगंज के स्कूलों को बनाया गया क्वारंटाइन
उदाकिशुनगंज व बिहारीगंज के स्कूलों को बनाया गया क्वारंटाइन

मधेपुरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाहर से आए व्यक्तियों को पंचायत उदाकिशनगंज के 32 स्कूलों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके लिए नोडल पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसमें किसान सलाहकार,पंचायत रोजगार सेवक,पंचायत सेवक, आवास सहायक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। उदाकिशुनगंज के बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने बाताया कि बीडी रणपाल पंचायत केजीएस, यूएमएस परिहारपुर, मंजौरा पंचायत के यूएमएस कुमारपुर, एमएस मंजौरा, जोतेली पंचायत के यूएमएस हिदी, यूएमएस रहुआ हिदी, मधुबन यूएमएस उदा, एमएस मधुबन, पीपरा करौती पंचायत के केपीएन एमएस, यूएमएस लौआलगाम बासा, लक्ष्मीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन, एमएस लक्ष्मीपुर, लश्करी पंचायत के एमएस बाडाटेनी, एमएस मुरली चंदवा, रहटा फनहन पंचायत के यूएमएस उजानी, एमएस फनहन, गोपालपुर पंचायत के एमएस गोपालपुर, यूएमएस चकफजूला, नयानगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय डहरा टोला रामगंज,नयानगर, सिगापुर, खाड़ा पंचायत के बुनियादी विद्यालय खारा, कन्या प्राथमिक विद्यालय खरा, बुधमा पंचायत के एमएस बुधमा,  शाहजादपुर पंचायत के एमएस शाहजादपुर, यूएमएस बखरी, किशुनगंज पंचायत के यूएमएस कोसी कोलनी, यूएमएस जमुनियां, बराही आनंदपुरा पंचायत के एमएस बराही गोठ, एमएस बिषहरिया, रामपुर खोरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन, यूएमएस सोनवर्षा को क्वारंटाइन किया गया है। इस आशय की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गई हैं।

संसू., बिहारीगंज (मधेपुरा) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रहीं है। इसके लिए बिहारीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में नहीं जानेवाले लोगों को पुलिस सख्ती के साथ जबरन घर से लाएगी। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार ने इस तरह की कदम उठाई है। इसकी जानकारी बीडीओ दीना मुर्मू ने देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में एक-एक सरकारी स्कूल के भवन का चयन कर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसकी मॉनीटरिग स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। क्वारंटाइन सेंटर को पूरी तरह से सेफजोन बनाया गया है। प्रत्येक सेंटर पर एक सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। मंगलवार तक 25 बाहर से आए लोगों की सूची बनाई गई है। इसका चिकित्सक की टीम गांव-गांव जाकर परीक्षण कर रहे हैं।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी