छह मिले संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 46 के पार

संवाद सूत्र चौसा (मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में लगातार बढ़ोतरी हो र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:39 AM (IST)
छह मिले संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 46 के पार
छह मिले संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 46 के पार

संवाद सूत्र चौसा (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को 50 लोगों की जांच हुई। जिसमें 6 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें दो व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्ञान रंजन ने बताया कि चौसा प्रखंड में अब तक संक्रमितों के 46 मामले सामने आये हैं। जिसमें एक शिक्षक समेत दो व्यक्ति के स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्ञान रंजन कुमार ने बताया की एक सप्ताह के दौरान एंटीजन जांच 267 और आटीपीसीआर जांच 207 में कुल 474 लोगों का सैंपल के दौरान 46 लोग संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। जबकि सोमवार को 06 मामले सामने आये। सोमवार को मिले संक्रमित व्यक्ति की संख्या मे लगातार बढ़ोतरी होते हुए प्रखंडभर में अबतक कुल 46 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ----------------------------------------------------------संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं। इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन नहीं कर रहें हैं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, बीडीओ प्रकाश कुमार, सीओ नागेश कुमार मेहता पुलिस बल के साथ बाजार का भ्रमण कर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों का फोटोग्राफी लिया गया। इस संदर्भ में एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि आधा दर्जन दुकान विभागीय नियमानुसार सील किया जाएगा। साक्ष्य बीडीओ बिहारीगंज के पास उपलब्ध हैं। कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर सख्ती से कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी। ऐसे दुकानदारों को किसी भी सूरत में नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी