ट्रेन का परिचालन बाधित कर कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

मधेपुरा । संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को राज्य किसान सभा के बैनर तल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:02 PM (IST)
ट्रेन का परिचालन बाधित कर कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन
ट्रेन का परिचालन बाधित कर कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

मधेपुरा । संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को राज्य किसान सभा के बैनर तले कृषि कानून, बिजली संशोधन बिल 2020, महंगाई, बेरोजगारी एवं निजीकरण के खिलाफ,लखीमपुर हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्णिया सहरसा रेलखंड में बुधमा स्टेशन पर 05223 डेमू अप ट्रेन को बाधित कर प्रदर्शन किया। रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ऋराज्य किसान सभा के प्रभारी एवं भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि किसानों पर अत्याचार नहीं सहेंगे। केंद्र की मोदी सरकार लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को अविलंब बर्खास्त करे। एमएसपी को कानूनी जामा दे एवं कृषि कानून को वापस ले। उन्होंने कहा कि पिछले दस माह से चल रहे देश व्यापी किसान आंदोलन पर सरकार के द्वारा लगातार दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसे देश की किसान सहन नही करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार साजिश के तहत खेती और किसानी को कारपोरेट के हवाले कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती किसान आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। राज्य किसान सभा के सचिव रमन कुमार ने कहा कि भारत में 70 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है। अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि यह देश किसानों और नौजवानों का है परंतु केंद्र की सरकार खेती को बर्बाद और नौजवानों को तबाह कर देने पर तुली है। किसान सभा के वरीय नेता शैलेंद्र कुमार,मु.जहांगीर एवं अनिल भारती ने कहा कि किसान अपनी फसल को ओने पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं। लगातार खेती में घाटे के कारण देश में बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर युवा किसान नेता सौरभ कुमार,गुड्डू कुमार,उमाशंकर मुन्ना,मु. वासिल,पवन कुमार सुमन,मन्नू कुमार,रत्नेश कुमार,गौरी शंकर कुमार,मुन्ना कुमार,ज्योतिष कुमार, रूपेश शाह,गौतम कुमार,शिव शंकर कुमार,आदेश कुमार,शेखर कुमार,मु. सफी उल्लाह,माधो राम सहि भारी संख्या में किसान नेता एवं युवा नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी