अपराध पर अंकुश लगाना होगी पहली जिम्मेवारी : थानाध्यक्ष

मधेपुरा। गम्हरिया थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के बाद एसपी संजय कुमार ने तत्कालीन थानाध्यक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:42 PM (IST)
अपराध पर अंकुश लगाना होगी पहली जिम्मेवारी : थानाध्यक्ष
अपराध पर अंकुश लगाना होगी पहली जिम्मेवारी : थानाध्यक्ष

मधेपुरा। गम्हरिया थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के बाद एसपी संजय कुमार ने तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता को कार्य में शिथिलता पर निलंबित कर दिया है। वहीं नए थानाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार बच्चन को पदस्थापित किया है।

नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन पर अपराध पर अंकुश लगाने व दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि अपराध मुक्त गम्हरिया बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। बीते दिनों सिगियोन में दोहरे हत्याकांड और अशोक यादव हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि इलाके में शांति व अमन चैन कायम रहे इसके लिए बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी