छापेमारी में भतरंधा गांव से 300 बोतल शराब जब्त

मधेपुरा। मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भतरं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:54 PM (IST)
छापेमारी में भतरंधा गांव से 300 बोतल शराब जब्त
छापेमारी में भतरंधा गांव से 300 बोतल शराब जब्त

मधेपुरा। मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भतरंधा गांव स्थित करिया घाट नदी किनारे गुरुवार की शाम छापेमारी कर जमीन के अंदर दबाकर रखी तीन सौ बोतल विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान शराब कारोबारी सुमन यादव, अरुण यादव व अमीर यादव मौके से फरार हो गये।

अधीक्षक मद्यनिषेध विभाग सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा गांव में कुछ लोग शराब का कारोबार चोरी छिपे कर रहे हैं। सूचना पर टीम का गठन कर भतरंधा गांव छापेमारी की गई। करिया घाट नदी किनारे जमीन के अंदर दबाकर रखा तीन सौ बोतल विदेशी शराब बरामद कर मधेपुरा लाई उन्होंने कहा कि मद्यनिषेध विभाग की टीम को देख मौके से शराब कारोबारी फरार हो गये। उन्होंने ने बताया कि फरार तीनों शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में निरीक्षक मद्यनिषेध भिखारी कुमार, अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह, नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। भूमि विवाद में मारपीट करने का आरोप मधेपुरा। थानाक्षेत्र के ललिया गांव की सरिता देवी ने गांव के ही विदेशी मंडल, सरजीत मंडल सहित चार लोगों पर मारपीट करने और रुपये लूटने का आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया है।

दिए गए आवेदन में सरिता देवी ने बताया है कि 19 अप्रैल की सुबह सभी व्यक्ति हथियार से लैस होकर जबरन उनके खेत में ट्रैक्टर से जोतने लगे। मना करने पर मारपीट और दु‌र्व्यवहार करने किया। इस दौरान 25 हजार रुपये भी ले लिये। चार मई को सभी व्यक्ति जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर घर बनाने लगे।

chat bot
आपका साथी