कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी चावल जब्त

मधेपुरा। बिहारीगंज-उदाकिशुनगंज पथ पर विशनपुर के पास गुरुवार को कालाबाजारी का चावल लदा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:30 PM (IST)
कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी चावल जब्त
कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी चावल जब्त

मधेपुरा। बिहारीगंज-उदाकिशुनगंज पथ पर विशनपुर के पास गुरुवार को कालाबाजारी का चावल लदा पिकअप वाहन जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि विशनपुर के समीप पीडीएस का अनाज पिकअप ट्रक लोड किया जा रहा है। सूचना के आधार पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार के ने पिकअप ट्रक का खोजबीन करना शुरू की। इसी दौरान विशनपुर से आगे उदाकिशुनगंज रोड में पिकअप ट्रक को रोककर छानबीन किया, तो उसमें चावल लोड था। अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कालाबाजारी का चावल रहने के संदेह पर चावल लदा पिकअप थाना के हवाले कर दिया। जब्त अनाज की जांच के लिए एसडीएम ने गोदाम प्रबंधक को प्रतिनियुक्त किया। जांचोपरांत गोदाम प्रबंधक ने सरकारी चावल रहने की पुष्टि की है। इसके आलोक में बीडीओ सह प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने चालक रितेश चौधरी, साकिन चकमनिया, थाना बेलदौड़, जिला खगड़िया से पूछताछ किया। जिन्होंने गल्ला व्यवसायी शंकर दास, साकिन बिहारीगंज वार्ड 13 के द्वारा आनाज लोडिग कराने की बात कही है। प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

chat bot
आपका साथी