कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर 150 बेड का तैयार होगा आइसोलेशन वार्ड

जागरण संवाददाता मधेपुरा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:14 PM (IST)
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर 150 बेड का तैयार होगा आइसोलेशन वार्ड
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर 150 बेड का तैयार होगा आइसोलेशन वार्ड

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश जारी किया है। साथ ही कोविड से संबंधित रखे हुए सभी उपकरण को चालू अवस्था में रखने को कहा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड के लिए जगह का चयन कर लिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन आने के बाद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बढ़ गई है। इसको देखते हुए विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद रखे गए कोरोना से संबंधित उपकरण जैसे आक्सीजन कंसेंटेटर, वेंटीलेटर, थर्मल स्केनर सहित अन्य आवश्यक सभी उपकरणों को जिला अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तैयार रखने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है। सदर अस्पताल परिसर में नव निर्मित आक्सीजन प्लांट जो बनकर तैयार होने के बाद भी बंद पड़ा था उसे स्वास्थ्य प्रशासन ने आनन फानन में चालू कर दिया है। ताकि जरूरत पड़ने पर आक्सीजन की आपूर्ति बाहर से न करना पड़े। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन ने 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर लिया है। बहुत जल्द आइसोलेशन वार्ड में बेड सहित सभी आवश्यक सामग्री स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। सिविल सर्जन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीएचएम को निर्देश दिया है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते सारी तैयारी ससमय पूरी कर लें। कोट कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। -अमरेंद्र नारायण शाही, सिविल सर्जन, मधेपुरा

chat bot
आपका साथी