कोरोना टीकाकरण के लिए 11,450 डोज जिले को आवंटित

मधेपुरा । जिले में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड 19 टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 12:06 AM (IST)
कोरोना टीकाकरण के लिए 11,450 डोज जिले को आवंटित
कोरोना टीकाकरण के लिए 11,450 डोज जिले को आवंटित

मधेपुरा । जिले में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड 19 टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। टीकाकरण को लेकर विभाग ने जिले को प्रथम चरण में 11,450 डोज टीका आवंटित किया गया है। प्रथम चरण में जिले के 9,441 स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड का टीका आठ टीकाकरण केंद्र पर लगाने की व्यवस्था की गई है। कोविड 19 टीकाकरण अभियान को लेकर सदर अस्पताल में जगह की कमी के कारण सिविल सर्जन कार्यालय के आगे पंडाल लगाकर टीका केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। ताकि टीका केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकर्मी के द्वारा टीका लगाया जा सके। टीका जिले में 14 जनवरी तक पहुंच जाएगा। टीका पहुंचने के बाद प्रथम चरण के टीकाकरण को लेकर बनाए गए सभी आठ केंद्रों पर 15 जनवरी को भेज दिया जाएगा। ताकि 16 से टीकाकरण का कार्य विधिवत शुरू किया जा सके। एक टीका केंद्र पर टीकाकरण को लेकर पांच स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनाई गई है। जो स्वास्थ्यकर्मियों को नियमानुकूल टीका लगाने का काम करेगा। टीकाकरण को लेकर बनाए गए केंद्र पर तीन कमरा की व्यवस्था की गई है। एक कमरे में टीका लेने वालों को बैठने की व्यवस्था रहेगी। दूसरे कमरे में वेरिफिकेशन के बाद टीकाकर्मी के द्वारा टीका लगाया जाएगा। तीसरे कमरे में टीका लगने के बाद 30 मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। एक टीकाकरण केंद्र पर एक दिन में सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोट 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड 19 टीकाकरण अभियान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य प्रशासन ने टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची तैयार कर ली है। प्रथम चरण में आठ केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी।

-डॉ. आरपी रमण, सिविल सर्जन, मधेपुरा

chat bot
आपका साथी