9,469 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाएंगे कोरोना के टीके

फोटो - 12 एमएडी 16 जिले में टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं आठ केंद्र गठित किया गया टा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:10 AM (IST)
9,469 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाएंगे कोरोना के टीके
9,469 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाएंगे कोरोना के टीके

फोटो - 12 एमएडी 16 जिले में टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं आठ केंद्र, गठित किया गया टास्क फोर्स

-07 सरकारी व एक निजी अस्पताल को किया गया है शामिल

मधेपुरा । जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी से लगने वाले कोविड-19 टीके को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। प्रथम चरण में आठ केंद्रों पर 9,469 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा। प्रशासन ने टीकाकरण के लिए सात सरकारी व एक निजी अस्पताल को चिन्हित किया है। टीकाकरण के लिए तीन कमरे का होना आवश्यक है। टीकाकरण के बाद 45 दिन तक नजर रखी जाएगी। इस दौरान एंडीबॉडी तैयार होगी। टीकारकण दो बार में किया जाना है। पहले टीकाकरण के 28 दिन के बाद दूसरी बार टीका लगाया जाएगा। टीकारण की सफलता के लिए मंगलवार को डीएम श्याम बिहारी मीना की अध्यक्षता में बैठक किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर सभी तैयारी हो गई है। 16 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

आठ अस्पताल में होगा टीकाकरण

टीकाकरण अभियान को लेकर जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं। जहां स्वास्थ्य कर्मियों टीका लगाया जाएगा। चिन्हित किए गए जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, सदर अस्पताल, क्रिश्चयन मिशन अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर, चौसा, उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, कुमारखंड शामिल है। शेष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसके बाद टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। प्रथम चरण में इन्हें लगाया जाएगा टीका आशा कार्यकर्ता -1771

आशा फेसिलेटर- 91 एएनएम -545 ममता कार्यकर्ता-153 आउटसोर्स कर्मी -189 आंगनबाड़ी सेविका-2191 आंगनबाड़ी सहायिका-1948 सीडीपीओ और एल एस-59

chat bot
आपका साथी