चौसा पीएचसी में अव्यवस्था देख भड़के एसडीएम, होगी कार्रवाई

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने बुधवार को चौस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:41 PM (IST)
चौसा पीएचसी में अव्यवस्था देख भड़के एसडीएम, होगी कार्रवाई
चौसा पीएचसी में अव्यवस्था देख भड़के एसडीएम, होगी कार्रवाई

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने बुधवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को खामियां ही खामियां नजर आया। सबसे बड़ी बिडंबना रहा कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिमल कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीडी शर्मा बिना सूचना के गायब मिले। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संबंध में बताया गया कि वह पिछले एक सप्ताह से बिना सूचना के गायब हैं। चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की वजह भी साफ नजर नहीं आया। अनुपस्थित रहने के लिखित प्रमाण भी नहीं मिलें। वहीं एएनएम सुनीता कुमारी भी ड्यूटी के वक्त गायब मिली। गायब रहने की स्थिति में एसडीएम ने कहा कि चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में वह वरीय अधिकारी को पत्र लिख रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार देख भड़क उठे। मौके पर ही एसडीएम ने खरी खोटी सुनाई। एसडीएम ने कहा कि इस तरह कहीं गंदगी रहती है। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी से साफ सफाई को लेकर जरूरी निर्देश दिए। साफ सफाई को लेकर एसडीएम एनजीओ के कर्मी से बात की। एजेंसी से कहा कि दस दिनों में गंदगी हटा लें। उन्होंने एजेंसी से कहा कि दिन में दो वक्त सफाई कार्य चलना चाहिए। वहां पर कचरा हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि पुराने कोरोना सेंटर भवन में ही अस्पताल को चलाया जा रहा है। जबकि वहां पर अस्पताल के लिए कई माह पूर्व ही नया भवन का निर्माण कार्य हुआ है। ऐसे में एसडीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल के लिए बने नए भवन में 15 दिनों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। वहीं प्रसव कक्ष, मरीज को रखने आदि व्यवस्था को देखा। कहीं पर भी व्यवस्था सु²ढ़ नजर नहीं आया। इस दौरान दवा भंडारण की उपलब्धता को लेकर जानकारी ली गई। विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन किया गया। अव्यवस्था खिन्न एसडीएम ने कहा कि कार्रवाई की जाएगी। वह दस दिन में फिर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

chat bot
आपका साथी