महामारी के इस घड़ी में राजद लोगों की मदद के लिए तैयार

मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित पानी टंकी चौक से पश्चिम राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू यादव व त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 06:13 PM (IST)
महामारी के इस घड़ी में राजद लोगों की मदद के लिए तैयार
महामारी के इस घड़ी में राजद लोगों की मदद के लिए तैयार

मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित पानी टंकी चौक से पश्चिम राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू यादव व तेजस्वी यादव के निर्देश पर विधायक प्रो. चंद्रशेखर की मदद से कोविड केयर की शुरूआत की गई। कोविड केयर सेंटर में चिकिकत्सकों के सलाह से नि:शुल्क दवाई भी वितरण किया जाएगा। इसका शुभारंभ राजद के प्रदेश महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव, देवकिशोर यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सह नप पार्षद कुमारी विनीता भारती, रामकृष्ण यादव ने किया. साथ ही जरूरतमंदों के बीच दवा का किट वितरण किया. इस दौरान राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. हिमांशु कुमार सहित डॉ. राहिल, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. आरके आचार्य, डॉ. एम आलम, नर्स रूपम कुमारी, स्मिता कुमारी ने मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया. मौके पर राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश सहित बिहार में कोरोना महामारी त्राहिमाम मचा रही है. लेकिन बिहार की निक्कमी सरकार निद्रा में है. इस महामारी में तेजस्वी यादव और राजद परिवार लेागों के मदद के लिए हर संभव मदद कर रही है. इसी के तहत आज यह दवा वितरण केंद्र की शुरूआत की गई है. ताकि इस महामारी में लोगों को दवा के लिए भटकना न पड़े। दवा वितरण केंद्र पर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रिनिग कर उनके शरीर का तापमान भी मापा जा रहा है. वहीं सक्रिय कार्यकर्ताओं का ग्रुप बनाकर मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जल्द ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए भी अभियान शुरू किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता संजीव कुमार ने किया. मौके पर जिला प्रधान महासचिव नजीरूद्दीन नूरी, प्रदेश महासचिव अमेश कुमार, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार पिटू, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, प्रधान महासचिव पप्पू कुमार, डॉ. राजेश कुमार, पंकज यादव, रितेश कुमार यादव, विकास यादव, विश्वनाथ यादव, नित्यानंद यादव, धीरेंद्र यादव, मु. सद्दाम, अर्जुन, किशोर, प्रणव, पुरुषोत्तम प्रिस, लल्लन, उत्तम, रूद्र नारायण यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी