पुलिस पर हमला मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा। सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर भिरखी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 02:13 AM (IST)
पुलिस पर हमला मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस पर हमला मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा। सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर भिरखी मुहल्ले में छापामारी करने गए कमांडो दल के सिपाही डब्लू कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें एक नामजद आरोपित अमीना खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

जानकारी हो सदर थाना कांड संख्या-889/19 जानलेवा हमला कर स्कूटी छीनने के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने एक नामजद आरोपी मु. नजीर को गिरफ्तार कर थाना लाने के दौरान अभियुक्त के परिजन मु.ललटू, रुखसार खातून, अमीना खातून, मु.शहीद पुलिस पर पथराव करने लगा। उसी बीच मु.ललटू ने धारदार हथियार से कमांडो डब्लू के सर पर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमला में कमांडो का सर फट गया और वह गिर गया। जख्मी जवान को अन्य पुलिस कर्मी उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में जख्मी का प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी कमांडो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सदर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि कमांडो पर जानलेवा हमला करने के आरोपी मु.नजीर, मु. शब्बीर, मु. ललटू के खिलाफ पूर्व से भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामला चल रहा है। उन्होंने बताया कि कमांडो पर जानलेवा हमला करने के एक नामजद आरोपी अमीना खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य नामजद आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी जारी है।

chat bot
आपका साथी