डीएलएड परीक्षा में कदाचार के आरोप में 16 निष्कासित

संवाद सूत्र मधेपुरा बिहार बोर्ड डीएलएड विशेष परीक्षा के पांचवे दिन कदाचार के खिलाफ प्रश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 06:29 PM (IST)
डीएलएड परीक्षा में कदाचार के आरोप में 16 निष्कासित
डीएलएड परीक्षा में कदाचार के आरोप में 16 निष्कासित

संवाद सूत्र, मधेपुरा : बिहार बोर्ड डीएलएड विशेष परीक्षा के पांचवे दिन कदाचार के खिलाफ प्रशासन सख्त था। प्रथम पाली में शिक्षा विभाग के डीईओ के नेतृत्व में सधन जांच की गई। डीईओ ने इस दौरान दोनों केंद्र से कदाचार करते 16 परीक्षार्थी को रंगे हाथ पकड़ा। जिसे बाद में कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएनपीएम में छह तथा रासबिहारी में 10 को निष्कासित किया गया। डीईओ के इस कार्रवाई से परीक्षार्थी व अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान एसएनपीएम केंद्र पर एक परीक्षार्थी निष्कासन के बाद स्कूल की छत से आत्महत्या का असफल प्रयास किया। हालांकि मौजूद शिक्षक व दंडाधिकारी ने छात्र को धर दबोचा। जानकार बताते हैं कि घटना की मूल वजह दो शिक्षकों की आपसी खींचातान बड़ा कारण बना। पिछले दिनों परीक्षा के दौरान एक शिक्षक के सख्ती के बाद एक शिक्षक ने एतराज जताया। जिसपर शिक्षिका ने डीएम को दु‌र्व्यवहार के बाबत पत्र दिया। जिसके बाद डीएम ने डीईओ को इस बाबत काफी खड़ी खोटी सुनाई। डीएम के आदेश के बाद डीईओ ने पूरे लाव-लश्कर के साथ दोनों केंद्रो का निरीक्षण किया। इस बीच एसएनपीएम केंद्र पर एक छात्रा ने हाई वाल्टेज ड्रामा भी किया। छात्रा का आरोप था कि मेरे भाई के साथ सख्ती की गई। जिसके कारण वह दुखी होकर कहीं भाग गया। बाद में पता चला कि उसका भाई को परीक्षा से निष्कासित किया ही नहीं गया था। मालूम हो कि परीक्षा 15 नवम्बर से एसएनपीएम व रासबिहारी हाई स्कूल पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा में कुल 1462 छात्र आवंटित थे जिसमें 1412 उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी