दीक्षा समारोह की तैयारी पूरी, 17 को होगा आयोजन

मधेपुरा। दीक्षा समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:53 PM (IST)
दीक्षा समारोह की तैयारी पूरी, 17 को होगा आयोजन
दीक्षा समारोह की तैयारी पूरी, 17 को होगा आयोजन

मधेपुरा। दीक्षा समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन इस समारोह को सफल बनाने में जुटा है। दीक्षा स्थल सहित पूरे विश्वविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जा रही है। मंच स्थल पर मधुबनी पेंटिग की गई है। पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजन समिति के सदस्य लगातार सभी कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। समारोह को लेकर रविवार को भी विश्वविद्यालय खुला रहा। कुलपति अवध किशोर राय, प्रतिकुलपति फारुक अली, सदर एसडीओ वृन्दा लाल और आयोजन समिति के सदस्यों ने दीक्षांत समारोह से संबंधित प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने दीक्षा स्थल एवं अतिथिशाला का विशेष रूप से जायजा लिया।

कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। हर स्तर पर बेहतर प्रबंध किया जा रहा है। विभिन्न प्रमुख स्थलों को चिह्नित कर सुसज्जित तोरण द्वार बनाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी