158 मतदाताओं ने घर बैठे पोस्टल बैलट से किया मतदान

संवाद सूत्र कुमारखंड (मधेपुरा) विधानसभा चुनाव में पहलीबार पोस्टल बैलट मतदान प्रक्रिया शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:54 AM (IST)
158 मतदाताओं ने घर बैठे पोस्टल बैलट से किया मतदान
158 मतदाताओं ने घर बैठे पोस्टल बैलट से किया मतदान

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): विधानसभा चुनाव में पहलीबार पोस्टल बैलट मतदान प्रक्रिया शुरू हुई है। 158 मतदाताओं के लिए 20 टीमों को 20 पोस्टर जारी किया गया। पहली बार मतदाताओं के घरों पर बूथ बनाए गए, जहां 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व विकलांग मतदाताओं ने वोट कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव की व्यवस्था की गई है। पोस्टल बैलेट द्वारा, बुजुर्ग, अलग-अलग-अभिहित और कोरोना पॉजिटिव मतदाता अपने घरों में मतदान करेंगे। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाता और विकलांग मतदाता अपने निवास स्थान पर मतदान करने के लिए सहमत हो गए। 158 मतदाताओं के घर पर जाकर 20 टीमों ने मेल लेटर के जरिए वोट डलवाया। सुबह सात बजे पोलिग पार्टियों को पोस्टर मतपत्र देकर रवाना किया गया था।

chat bot
आपका साथी