वैकल्पिक दस्तावेज से भी वोट डाल सकेंगे मतदाता

संवाद सूत्र बिहारीगंज (मधेपुरा) बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी सात नवंबर को मतदान होन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:53 AM (IST)
वैकल्पिक दस्तावेज से भी वोट डाल सकेंगे मतदाता
वैकल्पिक दस्तावेज से भी वोट डाल सकेंगे मतदाता

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी सात नवंबर को मतदान होने वाला है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देश के आधार पर मतदाताओं को चिन्हित दस्तावेज पीठासीन पदाधिकारी को दिखाना होगा। वैकल्पिक दस्तावेजों के फोटो स्टेट कापी के सहारे वोट देने की अनुमति नहीं होंगी।

ये हैं वैकल्पिक दस्तावेज

1-ड्राइविग लाइसेंस

2- पासपोर्ट

3- इनकम टैक्स पहचानपत्र

4- पैनकार्ड

5- दिव्यांग प्रमाण पत्र

6- कर्मचारी का फोटो पहचानपत्र

7- बैंक या डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक

8- स्वतंत्रता सेनानी पहचानपत्र

9- मनरेगा जॉब कार्ड

10 फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस

11- फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज

12- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक

13- पेंशन अदायगी आदेश

14- पूर्व सैनिक की विधवा प्रमाण पत्र

15- विधवा पेंशन

16- स्वास्थ्य बीमा योजना

chat bot
आपका साथी