आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी किया चुनाव चिह्न

मधेपुरा। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:43 PM (IST)
आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी किया चुनाव चिह्न
आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी किया चुनाव चिह्न

मधेपुरा। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच के चुनाव के लिए चुनाव चिह्न का निर्धारण कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के लिए 20, पंचायत समिति सदस्य के लिए 10, मुखिया के लिए 29, सरपंच के लिए 21 व वार्ड सदस्य व पंच के लिए पांच-पांच चुनाव चिह्न तय किया है। साथ ही प्रत्याशियों की संख्या निर्धारित चुनाव चिह्न से अधिक होने की स्थिति में चुनाव आयोग ने 32 अन्य चुनाव चिह्न सुरक्षित भी रखे हैं। जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के तय किए गए चुनाव चिह्न

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के लिए पतंग, लेडी पर्स, लेटर बाक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कूकर, रेल का इंजन, आरी, कैंची, सिलाई मशीन, स्लेट, चम्मच, स्टूल, मेज, टेबुल लैंप, गैस चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप व वायलीन सहित कुल 20 चुनाव चिन्ह निर्धारित किया गया है। पंचायत समिति सदस्य के लिए तय चुनाव चिह्न पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों के लिए छत का पंखा, नारियल, कंघा, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, फ्रॉक, फ्राइंग पैन, गैस सिलेंडर व बिजली का खंभा सहित कुल 10 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं।

मुखिया प्रत्याशियों को पुल व चिमनी भी मिलेंगे चुनाव चिह्न मुखिया पद के प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, कलम और दवात, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, कार, कैरम बोर्ड, गाजर, नेकटाई, रोड रोलर, दाव, जग, केतली, शटल, टेंट, टेलीविजन, टॉफी, छड़ी, ऊन, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, बल्ला व कांटा सहित कुल 29 चुनाव चिन्ह निर्धारित किया गया है।

सरपंच प्रत्याशियों को काठगाड़ी व हाथठेला भी मिलेगा चुनाव चिह्न सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, जीप, काठगाड़ी, वैन, हाथठेला, लट्टू, हल, टमटम, टेलीफोन, टाइपराइटर, ढाल, छाता, भोजन की थाली, टी सेट, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व तलवार सहित कुल 21 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं।

वार्ड सदस्य के लिए तय चुनाव चिह्न ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए वायुयान, अलमीरा, कुल्हाड़ी, गुब्बारा व केला तथा पंच पद के लिए गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टार्च व ट्रैक्टर सहित कुल पांच-पांच चुनाव चिन्ह निर्धारित किया गया है।

अधिकांश पशु-पक्षी चुनाव चिह्न को रखा गया है सुरक्षित

प्रत्याशियों की संख्या निर्धारित चुनाव चिह्न से अधिक होने की स्थिति में चुनाव आयोग ने बल्लेबाज, डबल रोटी, ब्रीफकेश, केक, कोट, डीजल पंप, लिफाफा, हैंगर, आइसक्रीम, अंगूठी, किताब, चश्मा, तराजू, सीढ़ी, उगता हुआ सूरज, आम, शंख, टेबल फैन, दीवार घड़ी, स्कूटर, मोर, बगुला, तोता, जोड़ा हिरण, चरखा, ऊंट, बकरी, जोड़ा बैल, मछली, कछुआ, मुर्गा व गैंडा सहित कुल 32 चुनाव चिन्ह को सुरक्षित रखा है।

10 चरणों में चुनाव कराने की है तैयारी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दस चरणों में कराए जाने की तैयारी की जा रही है। नाम वापसी प्रक्रिया के ठीक पश्चात निर्धारित तिथि को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आवंटित प्रतीकों के साथ ही उनकी सूची प्रकाशित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी