चार विधानसभा के 1869 मतदान केंद्रों पर संपन्न होगा चुनाव

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को होने के साथ ही प्रशासनिक हलचल त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:30 PM (IST)
चार विधानसभा के 1869 मतदान केंद्रों पर संपन्न होगा चुनाव
चार विधानसभा के 1869 मतदान केंद्रों पर संपन्न होगा चुनाव

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को होने के साथ ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मतदान कर्मियों के नाम की सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने प्रशिक्षण से संबंधित कैलेंडर तैयार कर उसके अनुसार मतदान में लगने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने को कहा है। वहीं ईवीएम को जांच कर उसे सही तरीके से रखने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया है। नामांकन की व्यवस्था के लिए सभी आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 584 सहायक नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस-बार चुनाव में प्रशासनिक स्तर विशेष एहतियात बरते जाने की बात कही जा रही है। 24 कोषांगों का गठन विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 24 कोषांग का गठन किया गया है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर गठित किए गए कोषांगों में कार्मिक कोषांग, ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था, कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया व मीडिया प्रमाण एवं अनुवीक्षण कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, जिला संचार योजना कोषांग, मतदाता सूची एवं मतदाता सूची विखंडन कोषांग, मतपत्र एवं पोस्टल बैलेट प्रिटिग फैसिलिटेशन कोषांग, वीयूएलनीरेबिलिटी मैपिग एंड क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं एमएमएफ कोषांग, वज्रगृह कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, कंप्यूटर व डैशबोर्ड कोषांग, प्रेषक व माइक्रो प्रेक्षक कोषांग, कंप्लने मॉनीटोरिग सेल एंड सीविजिल कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, एसवीप वोटर एजुकेश एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन एवं पीडब्लूडी कोषांग, अ‌र्द्धसैनिक बल समन्वय कोषांग, सिगल विडो कोषांग, डिजिटल कैमरा व वीडियोग्राफी कोषांग, मतदान कोषांग शामिल है।

ईवीएम के एम-3 मॉडल से होगा चुनाव जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा का चुनाव इस बार नए तरह के ईवीएम एम-3 मॉडल से कराया जाएगा। चुनाव को लेकर नए मॉडल की ईवीएम भी उत्तर प्रदेश से यहां लाई गई है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक के चुनाव में ईवीएम का (एम-2) मॉडल का इस्तेमाल होता आ रहा था। अब ईवीएम के (एम-3) मॉडल का इस्तेमाल चुनाव कार्यों में किया जाएगा। तकनीकी तौर नए मॉडल का ईवीएम काफी बेहतर है।

7476 मतदानकर्मी संपन्न कराएंगे विस चुनाव

जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने को लेकर 1869 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर कोरानाकाल को देखते 7476 मतदान कर्मी को लगाया जाएगा। मालूम हो कि पूर्व के चुनावों में यहां 1218 मतदान केंद्रों पर ही चुनाव संपन्न कराया जाता था। इस बार कोरोना संकट को देखते हुए 584 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। यही वजह है कि इस बार के चुनाव में 2336 मतदान कर्मी की अधिक जरूरत पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी